Loading election data...

बरातियों से भरी बस पलटी

बिहारशरीफ : बरातियों से भरी एक बस के पलट जाने से उस पर सवार करीब दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये. इस हादसे में एक बालक की मौत हो गयी.घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसा रविवार की दोपहर दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

बिहारशरीफ : बरातियों से भरी एक बस के पलट जाने से उस पर सवार करीब दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये. इस हादसे में एक बालक की मौत हो गयी.घायलों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

हादसा रविवार की दोपहर दीप नगर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग स्थित पीपड़ तल के पास घटी.घटना के बाद बस का चालक भागने में कामयाब रहा,जबकि खलासी हादसे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया. उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अस्थावां बाजार निवासी देवानंद बेलदार अपनी पुत्री की शादी को लेकर सपरिवार एक सुरक्षित बस में सवार होकर राजगीर जा रहे थे. शादी राजगीर में होना तय हुआ था. घायलों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. बरातियों द्वारा बस के चालक को कई बार हिदायत दी गयी थी कि बस को ज्यादा तेज नहीं चलाये.

बताया जाता है कि बस ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंची कि बस अनियंत्रित होकर बगल के खड्ड में जा पलटी.घटना की जानकारी होते ही दीप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.

हादसे में जान गंवानेवाले बालक की पहचान अस्थावां बाजार निवासी अनिल राम के दस वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गयी है,जबकि घायलों में अनीता देवी,सुनीता देवी,सोहन लाल,सरयुग प्रसाद,कमला देवी,जीता देवी, प्रीति, अमृता, चंदा, मुस्कान,इंदू देवी,चंदा देवी, चंद्रिका देवी,गीता देवी,बेबी देवी, गायत्री देवी,सावित्री देवी,दीपक राम सहित अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version