दो नशेड़ियों की मौत, एक को किया गया रेफर

बिहारशरीफ : शराबबंदी के बाद शराबियों को शराब नहीं मिलने से बेचैनी बढ़ी हुई है. इसी बेचैनी के कारण सोमवार को स्थानीय सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिंताजनक हालत में पहुंचे तीन नशेडि़यों में से दो की मौत हो गयी, जबकि एक को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेजा गया है. हालांकि नालंदा के सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:03 AM

बिहारशरीफ : शराबबंदी के बाद शराबियों को शराब नहीं मिलने से बेचैनी बढ़ी हुई है. इसी बेचैनी के कारण सोमवार को स्थानीय सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिंताजनक हालत में पहुंचे तीन नशेडि़यों में से दो की मौत हो गयी, जबकि एक को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेजा गया है. हालांकि नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई दो लोगों की मौत शराब छोड़ने की वजह से नहीं हुई है.

बल्कि एक की मौत हृदय गति रूक जाने से और दूसरे की मौत बेहोशी के कारण हुई है. गत रविवार को स्थानीय बैगनाबाद मोहल्ले के लखी चौधरी दूसरे मोहल्ले के सरयू पंडित और नंदु चौधरी को स्थानीय सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया था, जहां इन तीनों की हालत बिगड़ने लगी. स्थिति बिगड़ने के बाद सोमवार को जहां लखीचंद की मौत हाई ब्लड प्रेशर से हो गयी, वहीं सरयू पंडित की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. जबकि तीसरे व्यक्ति नंदू चौधरी को बेहोशी की हालत में ही पीएमसीएच भेजा गया है. यहां बता दें कि स्थानीय सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में नशेडि़यों के भरती होने का सिलसिला जारी है. काफी संख्या में नशेड़ी नशा मुक्ति केंद्र में भरती हो रहे हैं. सोमवार को 12 नशेड़ी नशा मुक्ति केंद्र में इलाजरत थे.

निबंधन के लिए हेल्प डेस्क
बिहारशरीफ. जमीन निबंधन कार्य में मदद के लिए निबंधन कार्यालय ने हेल्प डेस्क बनाया है. डेस्क पर कर्मी द्वारा डीड तैयार करने में मदद की जायेगी. अबर निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे.
विभाग के आदेश पर मॉडल डीड पर ही निबंधन कार्य हो रहा है.
विभाग द्वारा दिये गये आदेश के बाद कार्तिबों ने काम लेना बंद कर दिया गया है. रजिस्ट्री के लिए मॉडल डीड तैयार की गयी है जो सहज है. परेशानी होने पर बिहारशरीफ निबंधन कार्यालय के 06112/23415. राजगीर में 9470647860 व हिलसा निबंधन कार्यालय के लिए 06111/ 254909 पर फोन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version