30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के सात स्थानों पर बनेंगी स्टैंड पोस्ट बोरिंग

पेयजल की समस्या है, तो नगर निगम को करें फोन बिहारशरीफ : गरमी के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. पेयजल संकट को देखते नगर निगम ने कई स्तर पर तैयारी की है. टैंकर से पानी जरूरतमंद स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि सूचना […]

पेयजल की समस्या है, तो नगर निगम को करें फोन

बिहारशरीफ : गरमी के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. पेयजल संकट को देखते नगर निगम ने कई स्तर पर तैयारी की है. टैंकर से पानी जरूरतमंद स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 06112/232277 पर फोन कर सकते हैं. इससे भी बात नहीं बने, तो नगर आयुक्त के मोबाइल नंबर 9470488668 पर भी शिकायत कर अपनी बात रख सकते हैं.
नगर आयुक्त ने बताया कि संसाधन व आवश्यकता के अनुसार टैंकर से पानी की व्यवस्था करायी जायेगी. पेयजल संकट को देख शहर के सात स्थानों पर स्टैंड पोस्ट बोरिंग करने का निर्णय लिया गया है. प्राक्कलन की अनुमति मिलने पर काम शुरू कर दी जायेगी. एक बोरिंग पर चार लाख 37 हजार रुपये व्यय किये जायेेंगे.
उहोंने बताया कि कंटाही मुहल्ला, चौखंडीपर, गुफापर, मिल्लत कॉलोनी, एसएस बालिका हाइस्कूल, मीरनगर में बोरिंग किये जायेंगे. इन बोरिंग के चालू होने से कुछ हद तक उक्त क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी. मेयर सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के लोगों को पेयजल संकट दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें