बिहारशरीफ : जिले के विभिन्न छठ घाटों पर मंगलवार की संध्या अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अर्घ प्रदान किया. घर से लेकर छठ घाटों तक महिलाएं छठी मइया के गीत गाती रहीं, जिससे गलियां, सड़कें व घाट छठी मइया के गीत से गुलजार रहा. वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा. भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान करने के लिए लोग माथे पर दौरा, डलिया, सूप लेकर निकट के छठ घाटों पर पहुंचे
और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को नमन कर अर्घ प्रदान किया. बुधवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान किया जायेगा. जिले के औंगारी धाम, बड़गांव सूर्य मंदिर, हिलसा सूर्य मंदिर, सिरनावां, शहर के सोहसराय, शिवपुरी, बाबा मणिराम अखाड़ढ़, मघड़ा आदि सूर्य मंदिरों एवं तालाबों में लोगों ने अर्घ प्रदान किया.
चारों तरफ छठी मइया के गीत गाये जा रहे हैं. श्रद्धालुओं द्वारा घाटों पर छठव्रतियों के लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. छठ घाटों की सफाई भी की गयी है तथा पारण के दिन कई छठ घाटों पर छठव्रतियों के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं ने शरबत-पानी की भी व्यवस्था कर रखी है. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.