केनरा बैंक लूटकांड का सरगना गिरफ्तार

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित केनरा बैंक से हुई लूट के मास्टरमाइंड शिव प्रसाद बिंद और उसके एक अन्य सहयोगी शैलेंद्र सिंह को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले इस मामले में दो अन्य अारोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, अभी तीन अन्य अारोपित फरार हैं. 27 नवंबर, 2015 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 2:36 AM

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित केनरा बैंक से हुई लूट के मास्टरमाइंड शिव प्रसाद बिंद और उसके एक अन्य सहयोगी शैलेंद्र सिंह को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले इस मामले में दो अन्य अारोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, अभी तीन अन्य अारोपित फरार हैं.

27 नवंबर, 2015 को सात अपराधियों ने बैंक से 45 लाख रुपये लूट लिये थे. इसकी जांच एसटीएफ अौर कोलकाता का खुफिया बिंग कर रह था. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा पुलिस ने लूटकांड के सरगना शिव प्रसाद बिंद को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कुमार आशीष ने बुधवार को कहा कि लूटी गयी राशि का एक बड़ा हिस्सा शिव प्रसाद बिंद के ही पास थी उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा़
एसपी ने बताया कि शिव प्रसाद बिंद अंतरराज्यीय लुटेरा है. वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी बैंक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. शिव प्रसाद का सहयोगी शैलेंद्र सिंह राजस्थान मानक चौक थाना अंतर्गत बैंक डकैती मामले में जमानत पर है.

Next Article

Exit mobile version