उगते सूर्य को अर्घ के साथ चैती छठ का समापन
बिहारशरीफ : नदी व तालाब घाटों पर बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चैती छठव्रत संपन्न हो गया. प्रसिद्ध सूर्य मंदिर तालाब बड़गांव, मोरा तालाब,औंगारीधाम सहित अन्य छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह से ही छठव्रतियों का आना शुरू हो गया था. छठ मइया के […]
बिहारशरीफ : नदी व तालाब घाटों पर बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चैती छठव्रत संपन्न हो गया. प्रसिद्ध सूर्य मंदिर तालाब बड़गांव, मोरा तालाब,औंगारीधाम सहित अन्य छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए अहले सुबह से ही छठव्रतियों का आना शुरू हो गया था. छठ मइया के गीत गाती हुई महिलाएं घाटों पर पहुंची और तालाब में स्नान कर उदीयमान सूर्य को अर्घ प्रदान किया.
छठव्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं अपने सगे संबंधियों को प्रसाद वितरित किया. बड़गांव व औंगारी धाम सूर्य मंदिर तालाब में छठ व्रत करने के लिए पहुंचे थे. यहां तक की झारखंड व पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में लोग छठ व्रत करने के लिए कई दिन पूर्व से ही यहां आ गये थे.