आस्था. आज मनायी जा रही रामनवमी, सुरक्षा सख्त
महावीरी पताकाें से पटा बाजार श्रीराम मंदिरों व हनुमान मंदिरों काे आकर्षक ढंग से सजाया गया बिहारशरीफ : रामनवमी को लेकर शहर की दुकानों में महावीरी पताका की जमकर लोगों ने गुरुवार को खरीदारी की. बाजार की दुकानें महावीरी पताकों से पट गया है. लोग अपनी मनपसंद की महावीरी पताके खरीदने में लगे हैं. शुक्रवार […]
महावीरी पताकाें से पटा बाजार
श्रीराम मंदिरों व हनुमान मंदिरों काे आकर्षक ढंग से सजाया गया
बिहारशरीफ : रामनवमी को लेकर शहर की दुकानों में महावीरी पताका की जमकर लोगों ने गुरुवार को खरीदारी की. बाजार की दुकानें महावीरी पताकों से पट गया है. लोग अपनी मनपसंद की महावीरी पताके खरीदने में लगे हैं. शुक्रवार को रामनवमी धूमधाम से मनायी जायेगी. रामनवमी को लेकर शहर स्थित हनुमान एवं श्रीराम मंदिरों को भक्तों ने आकर्षक ढंग से सजाया है. महावीरी पताका बांस में लगाने के लिए हरे बांस की भी खरीदारी की.
बाजार में विभिन्न तरहों की पताकों की बिक हो रही है. हर क्वालिटी के पताके उपलब्ध हैं. श्रीराम मंदिरों व हनुमान मंदिरों के पास भक्त जय श्रीराम के भजन के कैसेट बजाये जा रहे हैं. शहर के बड़ी पहाड़ी, धनेश्वर घाट आदि स्थानों पर बने हनुमान मंदिरों के पास वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. मंदिरों की साफ-सफाई, रंगाई पुताई भी की गयी है. श्रद्धालु लोग श्रीराम व हनुमान मंदिरों के पास महावीरी ध्वज लगाते हैं साथ-साथ पूजा -अर्चना करते हैं. इसके अलावा घरों में भी लोग महावीरी ध्वजा गाड़कर पूजा अर्चना करते हैं. रामनवमी कदो लेकर लड्डू,फलों की खूब बिक्री हो रही है. रामनवमी के अवसर पर कई जगहों पर अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा.