लहेड़ी में घर से लाखों की चोरी
बिहारशरीफ : शहर के शिवपुरी मोहल्ले के एक घर से बदमाशों ने लाखों रुपये मूल्यों की चोरी कर ली.घटना के संबंध में एक कांड लहेरी थाने में दर्ज कराया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुहल्ला निवासी सरोज देवी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गयी हुई थीं. […]
बिहारशरीफ : शहर के शिवपुरी मोहल्ले के एक घर से बदमाशों ने लाखों रुपये मूल्यों की चोरी कर ली.घटना के संबंध में एक कांड लहेरी थाने में दर्ज कराया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुहल्ला निवासी सरोज देवी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गयी हुई थीं.
इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर अंदर रखे हजारों रुपये नकद सहित करीब दो लाख की संपत्ति ले भागने में कामयाब रहे.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी पीडि़त पक्ष से ली है.पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.