हादसे के बाद भी गांव में बिक रही शराब व ताड़ी
हिलसा : इतना बड़ा हादसा के बाद भी शराब माफिया द्वारा खुलेआम ताड़ी के नाम पर शराब बेची जा रही है. सरकार द्वारा सूबे में पूर्ण शराबबंदी व प्रमुख स्थानों पर ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध के बाद भी गांव में ही ताड़ी की दुकान सजा कर बेजी जा रही है. पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर […]
हिलसा : इतना बड़ा हादसा के बाद भी शराब माफिया द्वारा खुलेआम ताड़ी के नाम पर शराब बेची जा रही है. सरकार द्वारा सूबे में पूर्ण शराबबंदी व प्रमुख स्थानों पर ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध के बाद भी गांव में ही ताड़ी की दुकान सजा कर बेजी जा रही है. पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रही है.
शराबबंदी के बाद कुछ दिन रही पुलिस में तत्परता
हिलसा़ एक अप्रैल से बिहार में शराब बंदी के बाद कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कारोबारियों पर तत्परता दिखी. परंतु अब सुस्त पड़ने लगी है. जिसके कारण शराब माफिया अपने धंधे शुरू करने में जुटे हैं.