कुंडलपुर महोत्सव आज से तैनात रहेगी मेडिकल टीम पर्याप्त उपलब्ध रहेगी दवाइयां

एम्बुलेंस की भी रहेगी सुविधा बिहारशरीफ : कुंडलपुर महोत्सव में जरूरत मंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी. ताकि जरूरत पड़ने पर सुलभ तौर पर इसकी सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 12:51 AM

एम्बुलेंस की भी रहेगी सुविधा

बिहारशरीफ : कुंडलपुर महोत्सव में जरूरत मंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी. ताकि जरूरत पड़ने पर सुलभ तौर पर इसकी सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि महोत्सव के दौरान कुंडलपुर में मेडिकल टीम मंगलवार से सुनिश्चि करें.
टीम में एक डॉक्टर के अलावा एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की जाये. सीएस ने निर्देश दिया है कि यह टीम महोत्सव तक काम करती रहेगी. वहां ओआरएस घोल,एंटीबायोटिक दवाइयां समेत आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करें. इसके अलावा एम्बुलेंस को भी बराबर चिकित्सीय उपकरणों से लैस रखें. ताकि जरूरत पड़ने संबंधित लोगों को बेहतर इलाज के लिए आसानी से सदर अस्पताल लाया जा सके. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दो स्टॉल महोत्सव में लगेंगे
सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने कुंडलपुर महोत्सव में दो स्टॉल लगाने का निर्देश सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है. जिसमें लोगों को नशामुक्ति के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी जाएगी. नशा से बचाव के बारे में आमलोगों को जागरूक किया जाएगा.
इसके लिए बचाव से संबंधित बैनर व पोस्टर लगाने की दिशा में व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
कुंडलपुर महोत्सव के दौरान चिकित्सा शिविर में एंटीबायोटिक के साथ-साथ पारासिटामौल की भी पर्याप्त रूप से व्यवस्था रहेगी. ताकि जरूरतमंद लोगों को यह दवा सुलभ तरीके से उपलब्ध करायी जा सके.इसके अलावा किसी को खांसी की शिकायत हो तो वैसे लोग स्वास्थ्य कैंप में जाकर चिकित्सक से इलाज करायें और कफ से निजात पाने के लिए कफ सिरप लें. इसकी भी मुकम्मल तौर पर व्यवस्था करने की हिदायत सिलाव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गयी है. इसके अलावा बैंडेज, कॉटन की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है.
सिलाव अस्पताल में भी डॉक्टर की तैनाती रहे बराबर
सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने कहा है कि इस दौरान सिलाव अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था भी सुदृढ़ रहे. वहां बराबर एक डॉक्टर तैनात रहें. ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों का भी सहज रूप से इलाज किया जा सके. इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतें.
प्रभात फेरी निकाली जायेगी
बिहारशरीफ. दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव की शुरूआत मंगलवार से होने जा रही है. भगवान महावीर की जयंती पर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. समारोह के पहले दिन सुबह में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसके बाद दिन भर प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयेाजन किया जायेगा. समारोह स्थल पर कई विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी भी दी जायेगी. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित की जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है .
जो भगवान महावीर के जीवन से संबंधित वृतांत की प्रस्तुति करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही सांसद समेत कई विधायक व जनप्रतिनिधि समारोह में शिरकत करेंगे. महोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह में देश के कोने से जैन धर्म के लोग भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version