बिहार से दुनिया में फैला अहिंसा का संदेश : श्रवण

बिहारशरीफ : दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस धरती से पूरी दुनिया को सत्य व अंहिसा का संदेश दिया गया है. जैन धर्म के 24 वें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:40 AM

बिहारशरीफ : दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस धरती से पूरी दुनिया को सत्य व अंहिसा का संदेश दिया गया है. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की यह धरती उनकी कर्मभूमि रही है.

उन्होंने कहा कि कुंडलपुर के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम योगदान रहा है. उन्होंने सूबे की शिक्षा व्यवस्था व क्षेत्रों में हुए बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि आज स्कूलों में लड़का व लड़कियों की संख्या 16 लाख पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि सूबे के बैंक बच्चों को पढ़ने के लिए लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं. सूबे का पैसा बैंकों के माध्यम से महाराष्ट्र पहुंच रहा है. आज गरीबी के कारण 13 प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी तरक्की की है. जितने पर्यटक आज गोवा में आ रहे हैं, उससे अधिक बिहार में आते हैं. उन्होंने कुंडलपुर महोत्सव में शामिल होने के लिए आये लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि दो दिनों तक इस महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों का आप लुत्फ उठाये.

प्रशासन द्वारा आपकी हर संभव सहायता व सुरक्षा की जायेगी. कुंडलपुर के पीठाधीश्वर स्वामी रवींद्र कीर्ति जी महाराज ने भगवान महावीर का संदेश जीओ और जीने दो का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया उनके संदेश का अनुशरण कर रही है. भगवान महावीर के अनुसार दु:ख और सुख हमारे कर्मों का फल है. उन्होंने कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन करने के लिए बिहार सरकार, पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की जम कर तारीफ की. महोत्सव में शामिल होने वाले अतिथियों का जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन, मंदिर प्रबंध समिति के विजय कुमार जैन, डीडीसी कुंदन कुमार और नगर आयुक्त कौशल कुमार ने शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया.

कार्यक्रम की शुरुआत कुंडलपुर मंदिर समिति के विजय कुमार जैन ने स्तुती पाठ से की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार व पर्यटन विभाग के सौजन्य से इस कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने कहा कि 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का आज पूरा विश्व जन्म दिवस मना रहा है. यह हमलोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. भगवान महावीर की कर्मभुमि नालंदा की धरती रही है.
आज पूरी दुनिया में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में भगवान महावीर का संदेश लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. कुंडलपुर पर लिखी गयी एक स्मारिका का भी अतिथियों के द्वारा विमोचन किया गया. इस मौके पर विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, रीना यादव, चंद्रसेन प्रसाद, राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार, हिलसा के विधायक अतरी मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव, विधान पार्षद हीरा बिंद एवं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अरूण कुमार वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, अशगर शमीम ने भी समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से आये जैन श्रद्धालु मौजूद थे. दो दिवसीय इस महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version