लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों की पीएचसीवार हो रही जांच
बिहारशरीफ : जिले में इन दिनों पीएचसीवार लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. लेप्रोसी केस डिडक्शन कंपेन अभियान के तहत जिले में 11 सौ से ज्यादा लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए राज्य कुष्ठ निवारण विभाग ने जिले में चार राज्य स्तरीय टीमें गठित कर भेजी हैं. गठित टीमों […]
बिहारशरीफ : जिले में इन दिनों पीएचसीवार लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. लेप्रोसी केस डिडक्शन कंपेन अभियान के तहत जिले में 11 सौ से ज्यादा लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए राज्य कुष्ठ निवारण विभाग ने जिले में चार राज्य स्तरीय टीमें गठित कर भेजी हैं. गठित टीमों को अलग-अलग पीएचसी आवंटित किया गया है. प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक एवं एक पर्यवेक्षक टीम में एक चिकित्सक एवं एक पर्यवेक्षक शामिल है. उक्त टीमें अपने आवंटित पीएचसी में जाकर चिह्नित लेप्रोसी के संदिग्ध मरीजों की कंफर्म जांच करने में लगी हैं.
टीम में शामिल चिकित्सकों ने चंडी , इस्लामपुर समेत कई पीएचइसी में जाकर संदिग्ध मरीजों की जांच की है. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच टीमों द्वारा जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने के बाद सही रूप से पता चल पायेगा कि जिले में कुष्ठ के कितने नये मरीज पाये गये हैं.
राज्य स्तरीय टीमें आवंटित पीएचसी में जाकर संदिग्ध मरीजों की जांच कर रहे हैं. कंफर्म मरीजों की सूची उपलब्ध होने के बाद कुष्ठ के नये मरीजों का निबंधन कर उन्हें चिकित्सा की जायेगी और उन्हें एमडीटी की दवा उपलब्ध करायी जायेगी. यह दवा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है. कंफर्म मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जायेगी. यह एक साध्य रोग है. नियमित रूप से दवा का सेवन करने से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है.