21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर निदेशक ने डीडीटी छिड़काव का लिया जायजा

छिड़काब दल के सदस्यों को दिये गये कई निर्देश एक मरीज से मिल कर लिया हालचाल बिहारशरीफ : प्रमंडलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य, पटना के डॉ केके मिश्रा ने सिलाव प्रखंड के माहुरी गांव में किये जा रहे डीडीटी छिड़काव का जायजा लिया. उक्त गांव में डीडीटी छिड़काव में एक दल काम कर रहा था. इस […]

छिड़काब दल के सदस्यों को दिये गये कई निर्देश

एक मरीज से मिल कर लिया हालचाल
बिहारशरीफ : प्रमंडलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य, पटना के डॉ केके मिश्रा ने सिलाव प्रखंड के माहुरी गांव में किये जा रहे डीडीटी छिड़काव का जायजा लिया. उक्त गांव में डीडीटी छिड़काव में एक दल काम कर रहा था. इस दौरान छिड़काव में लगे कर्मियों को डॉ मिश्रा ने कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर के हर हिस्से में सही ढ़ंग से छिड़काव किया जाये. साथ ही घरों के गौशालों में भी डीडीटी का छिड़काव अवश्य करें.
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित मोहन प्रसाद ने बताया कि पूर्व में गांव के एक व्यक्ति पीडि़त थे. उस व्यक्ति से भी श्री मिश्रा ने मुलाकात की. उनके स्वस्थ होने की कामना की. सीएस डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि इन दिनों जिले के 12 प्रखंडों में जिला मलेरिया विभाग द्वारा डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. यह कार्य माइक्रो प्लान के तहत जिले के 41 गांवों में चल रहा है. छिड़काव पर जिलास्तरीय टीम भी अपनी कड़ी नजर रख रही है.
सीएस ने बताया कि जिला मलेरिया इंस्पेक्टर को आदेश दिया गया है कि छिड़काव से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध करायें. इस कार्य में लापरवाही नहीं बरती जाये. उन्होंने बताया कि डॉ मिश्रा ने नशामुक्ति केंद्र का भी जायजा लिया. सिलाव के माहुरी गांव में निरीक्षण के दौरान सिलाव पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कालाजार की सलाहकार रीना कुमारी, कालाजार तकनीक पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें