एक ही रात दो घरों से साढ़े चार लाख की संपत्ति चोरी
दुस्साहस . इंजीनियर व हवलदार के घरों में चोरों का उत्पात अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय दिया है. इंजीनियर व हवलदार के घरों में एक ही रात भीषण चोरी की घटना घटी है. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है. घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र की […]
दुस्साहस . इंजीनियर व हवलदार के घरों में चोरों का उत्पात
अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय दिया है. इंजीनियर व हवलदार के घरों में एक ही रात भीषण चोरी की घटना घटी है. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है. घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में घटी है.
चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
बिहारशरीफ : अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस का परिचय दिया है. इंजीनियर व हवलदार के घरों में एक ही रात भीषण चोरी की घटना घटी है. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है.
घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में घटी है. वारदात के एक दिन पूर्व गृहस्वामी परिवार सहित शादी-समारोह में भाग लेने गये थे. इस बात की भनक चोरों को लग चुकी थी. पहली घटना बैंक कॉलोनी निवासी व फायर ब्रिगेड में हवलदार के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार सिंह के घर में घटी.
चोरों ने सिंह के घर के मुख्य द्वार को तोड़ कर अंदर रखे गोदरेज, पेटी व बक्सा को तोड़ दिया और वहां रखी सोने की अंगूठी, चेन, कीमती कपड़े सहित करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. वहीं चोरी की दूसरी बड़ी घटना बैंक कॉलोनी निवासी व रेलवे में इंजीनियर के पद पर कार्यरत सुधांशु कुमार निराला के घर में घटी. छते के रास्ते घर में घुसे चोरों ने घर के गोदरेज को तोड़ कर अंदर रखी 45 हजार नकदी व करीब एक लाख के गहने की चोरी कर ली.
बुधवार को गृहस्वामी के लौटने के बाद चोरी की घटना की जानकारी मिली. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची लहेरी थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया. लहेरी पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनके संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी चोरों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. एक साथ एक ही मोहल्ले में चोरी की दो भीषण घटनाओं के बाद वहां के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.