आज थम जायेगा पहले चरण का प्रचार

पंचायत चुनाव. बिहारशरीफ व गिरियक में चुनाव 24 को एक लाख 97 हजार मतदाता डालेंगे वोट बिहारशरीफ : प्रथम चरण पंचायत चुनाव का शोर शुक्रवार को थम जायेगा. प्रथम चरण में बिहारशरीफ व गिरियक प्रखंड के पंचायतों में चुनाव कराये जायेंगे. 24 अप्रैल को मतदान होना है. बिहाशरीफ के 20 पंचायतों में मतदान होना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 4:16 AM

पंचायत चुनाव. बिहारशरीफ व गिरियक में चुनाव 24 को

एक लाख 97 हजार मतदाता डालेंगे वोट
बिहारशरीफ : प्रथम चरण पंचायत चुनाव का शोर शुक्रवार को थम जायेगा. प्रथम चरण में बिहारशरीफ व गिरियक प्रखंड के पंचायतों में चुनाव कराये जायेंगे. 24 अप्रैल को मतदान होना है. बिहाशरीफ के 20 पंचायतों में मतदान होना है. इस प्रखंड के एक लाख 35 हजार वोटर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिसमें 72 हजार 304 पुरुष व 63 हजार 528 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार गिरियक प्रखंड के दस पंचायतों के गांव में मतदान होना है.
इस प्रखंड में 59532 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें. इसमें 30 हजार 691 पुरुष व 28 हजार 841 महिला वोटर है. इन प्रखंडों के छह पदों के लिए चार हजार से अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शुक्रवार की शाम तक ही प्रत्याशी प्रचार कर सकते हैं. इन पंचायतों में सबसे अधिक प्रत्याशी मुखिया पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनावी बैतरणी पार करने के लिए तरह-तरह का तिकड़म लोगों का अंतिम दौर में हैं.
30पंचायतों के गांवों में होगा मतदान:
आदमपुर,चोरसुआ, दुर्गापुर, गाजीपुर, धोस्रावा, गिरियक, पोखरपुर,पुरैनी, प्यारेपुर, रैतर, बियावानी, छबिलापुर, डुमरावां, हरगांवा, कोरई, मधड़ा, महमदपुर नकटपुरा, मेद्यी नगमा, मुरौरा,पचौरी, पलटपुरा, पलटपुरा, परोहा, पावा, राणाबिगहा, सकरौल, सरबहदी, सिंगथु, तिउरी, तुगीं.
इन पदों के लिए डाले जायेेंगे वोट:
मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति,
सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच
इन 16 पहचानपत्रों के आधार पर दे सकते है वोट:
राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर आई कार्ड के अलावा पंचायत चुनाव में 15 अन्य दस्तावेजों को वोट डालने के लिए आधार माना है. इन दस्तावेजों के आधार पर ही लोग वोट डाल सकेंग.जिसमें पासपोर्ट,ड्राईिवंग लाईसेंस, पैन कार्ड, सरकारी कर्मी का पहचान, स्वतंत्रता सेनानी का पहचान,फोटोयुक्त जाति प्रमााणपत्र, फोटोयुक्त विकलांगता पहचानपत्र, फोटोयुक्त शस्त्र पहचानपत्र, जॉब कार्ड, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान का पहचानपत्र, आधार कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक,

Next Article

Exit mobile version