आदर्श थाने की बेदर्द पुलिस,घटना चोरी की बात, सीनाजोरी की !

एसपी के दोस्ताना व्यवहार के निर्देश की थानाध्यक्ष को परवाह नहीं हरनौत : आदर्श थाने की बेदर्द पुलिस के क्या कहने. मामला स्थानीय थाने से जुड़ा है. क्षेत्र के शिक्षक कॉलनी में बुधवार की देर रात्रि चोरी की एक भीषण घटना घटी. बदमाशों ने कॉलोनी निवासी प्रो.शंभु कुमार के घरों के तीन ताले तोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 4:18 AM

एसपी के दोस्ताना व्यवहार के निर्देश की थानाध्यक्ष को परवाह नहीं

हरनौत : आदर्श थाने की बेदर्द पुलिस के क्या कहने. मामला स्थानीय थाने से जुड़ा है. क्षेत्र के शिक्षक कॉलनी में बुधवार की देर रात्रि चोरी की एक भीषण घटना घटी.
बदमाशों ने कॉलोनी निवासी प्रो.शंभु कुमार के घरों के तीन ताले तोड़ कर 16 हजार नकद सहित तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.घटना की लिखित शिकायत भी पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित तौर पर की. शिकायत पर अमल की तो दूर की बात मौका-ए-वारदात पर पुलिस गयी ही नहीं.
आदर्श थाने के थानाध्यक्ष सिंधु शेखर सिंह ने इस तरह की किसी भी घटना से साफ इनकार कर दिया. घटना थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर घटी है.अभी एक माह पूर्व इसी आदर्श थाने में एसपी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया था.जिसमें एसपी ने कई तरह के विशेष दिशा- निर्देश थानाध्यक्ष को दिये थे.
खुले मंच से एसपी ने कहा था कि पुलिस का व्यवहार दोस्ताना हो.

Next Article

Exit mobile version