मजदूर की मौत, विरोध में सड़क जाम

बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी तीन पंचायत निवासी मुनीलाल साव के 35 वर्षीय पुत्र नंदन साव की मौत विगत दिनों सूरत गुजरात में कंस्ट्रक्शन कंपनी की पुलिया निर्माण के दौरान हो गयी थी. एंबुलेंस से शुक्रवार को उक्त युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बरौनी गांव निवासी नंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 7:03 AM
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी तीन पंचायत निवासी मुनीलाल साव के 35 वर्षीय पुत्र नंदन साव की मौत विगत दिनों सूरत गुजरात में कंस्ट्रक्शन कंपनी की पुलिया निर्माण के दौरान हो गयी थी. एंबुलेंस से शुक्रवार को उक्त युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बरौनी गांव निवासी नंदन लगभग छह महीने पूर्व किसी ठेकेदार के साथ मजदूरी करने के लिए सूरत गुजरात गया था. अचानक उसका शव आने से गांव में सनसनी फैल गयी.
इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को बिढ़नियां बाजार चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर लोगों के हंगामे के कारण लगभग दो घंटे तक बरौनी-तेघड़ा पथ पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुलिस को सूचना देने के बावजूद तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एक घंटे बाद दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और सकारात्मक आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. तब जाकर वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ. डीएसपी ने बताया कि नंदन साव सूरत में किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में पुल निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. इस दौरान सूरत में ही संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गयी.
घटना के संबंध में अंकलेश्वर टाउन थाने में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है. नंदन साव का शव घर पहुंचते ही परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच व मुआवजे की मांग को लेकर तेघड़ा में बिढ़नियां बाजार चौक पर सड़क जाम कर दिया. घटना के संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बाद में डीएसपी हरिशंकर भी वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version