तेतरावां के तृतीय मतदान पदाधिकारी पर हुई कार्रवाई
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में कर्तव्य निर्वाहन ठीक से नहीं करने वाले मतदान कर्मी पर कार्रवाई की गयी है.डीएम डॉ.त्याग राजन ने बताया कि बिहारशरीफ के तेतरावां पंचायत के पंचायत भवन तेतरावां पर प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी तृतीय पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि बॉक्स में मतपत्र डालने वक्त मतपत्र […]
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में कर्तव्य निर्वाहन ठीक से नहीं करने वाले मतदान कर्मी पर कार्रवाई की गयी है.डीएम डॉ.त्याग राजन ने बताया कि बिहारशरीफ के तेतरावां पंचायत के पंचायत भवन तेतरावां पर प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी तृतीय पर कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि बॉक्स में मतपत्र डालने वक्त मतपत्र के मुहर को उक्त कर्मी द्वारा देख लिया करते थे. शिकायत के आलोक में सेक्टर मजिस्ट्रेट को वहां भेजकर उचित तरीके से मतपत्र वैलेट बॉक्स के अंदर डलवाना सुनिश्चित किया गया. तृतीय मतदान कर्मी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसी प्रकार चुनाव को प्रभावित करने वाले 21 लोगों को जेल भेज दिया गया है. जिसमें दीपनगर थाना क्षेत्र से सात, मानपुर थाना क्षेत्र से पांच व गिरियक थाना क्षेत्र से 9 लोग शामिल हैं.