30 अप्रैल को निजी चिकित्सा सेवा रहेगी ठप
बिहारशरीफ : 30 अप्रैल को निजी चिकित्सा सेवा ठप रहेंगी. जिले के सभी निजी चिकित्सक उक्त दिन हड़ताल पर रहेंगे. उत्तराखंड में एक चिकित्सक की हत्या व क्लीनिकल एक्ट के विरोध में चिकित्सकों ने हड़ताल पर जा रहे हैं.चिकित्सकों की हड़ताल पर रहने के कारण निजी स्वास्थ्य सेवा चरमरा सकती है. लोगों को भारी परेशानी […]
बिहारशरीफ : 30 अप्रैल को निजी चिकित्सा सेवा ठप रहेंगी. जिले के सभी निजी चिकित्सक उक्त दिन हड़ताल पर रहेंगे. उत्तराखंड में एक चिकित्सक की हत्या व क्लीनिकल एक्ट के विरोध में चिकित्सकों ने हड़ताल पर जा रहे हैं.चिकित्सकों की हड़ताल पर रहने के कारण निजी स्वास्थ्य सेवा चरमरा सकती है. लोगों को भारी परेशानी हो सकती है .
आइएमए ने लोगों से अपील की है कि उक्त दिन वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. चिकित्सकों का कहना है कि राज्य सरकार नर्सिग होम का पंजीकरण कराने का आदेश दिया है. जबकि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट का फैसला आये बिना अस्पतालों का पंजीकरण संभव नहीं है. क्लीनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट में कई तरह की गलतियां है. इसकी सुधार की आवश्यकता है इलाज के लिए गाइड लाइन पेंशेवर लोगों से बनाये जाने, पंजीकरण समिति में आईएमए, भासा या किसी अन्य विभाग को शामिल करने की मांग है.