जिप प्रत्याशी ललन ने जनसंपर्क कर मांगा वोट
बिहारशरीफ : सरमेरा प्रखंड इन दिनों पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगता जा रहा है. विभिन्न पदों के प्रत्याशी जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. सरमेरा पूर्वी क्षेत्र से जिप प्रत्याशी अरवेंद्र कुमार उर्फ ललन सिंह द्वारा भी मंगलवार को क्षेत्र के समस्तीपुर, ब्रह्मपुर, इसुआ, सदहा तथा बढ़िया गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं […]
बिहारशरीफ : सरमेरा प्रखंड इन दिनों पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगता जा रहा है. विभिन्न पदों के प्रत्याशी जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. सरमेरा पूर्वी क्षेत्र से जिप प्रत्याशी अरवेंद्र कुमार उर्फ ललन सिंह द्वारा भी मंगलवार को क्षेत्र के समस्तीपुर, ब्रह्मपुर, इसुआ, सदहा तथा बढ़िया गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की गयी. श्री सिंह अपने दो कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ चुनावी मैदान में है.
वे अपने विकास कार्यों तथा आम लोगों के सुख-दुख में साथ रहने की खासियत के कारण मतदाताओं के बीच लोकप्रिय साबित हो रहे हैं. इस बार श्री सिंह की पत्नी वीणा सिन्हा भी ग्राम पंचायत सरमेरा से मुखिया पद के प्रत्याशी है. वे अपने साथ-साथ अपनी पत्नी की जीत के लिए भी पूरी ताकत लगा रहे हैं. मंगलवार को विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बचे-खुचे कार्यों को भी पूरा करने की जिम्मेवारी मतदाता उन्हें दे. उनका एक प्रमुख लक्ष्य हर जाति, धर्म का विकास करना है.