छटपटा रहे लोग, पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
परेशान . सूर्य के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं गरम हवा व चुभती धूप ने जिलावासियों को बेहाल कर रखा है. करीब हफ्ते भर से जिले का तापमान 40 डिग्री के ऊपर है. अभी अप्रैल माह ही है और सूर्य के ये तेवर को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं. मई व जून […]
परेशान . सूर्य के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं
गरम हवा व चुभती धूप ने जिलावासियों को बेहाल कर रखा है. करीब हफ्ते भर से जिले का तापमान 40 डिग्री के ऊपर है. अभी अप्रैल माह ही है और सूर्य के ये तेवर को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं. मई व जून माह का आना अभी बाकी है.
बिहारशरीफ : सूर्य के तेवर दिन व दिन तल्ख व तीखे होते जा रहे हैं. गरम हवा व चुभती धूप ने जिलावासियों को बेहाल कर रखा है. करीब हफ्ते भर से जिले का तापमान 40 डिग्री के ऊपर है. अभी अप्रैल माह ही है और सूर्य के ये तेवर को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं. मई व जून माह का आना अभी बाकी है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. उमस और गरमी ने लोगों का सुख-चैन छीन लिया है.
सुबह 10 बजते ही आसमान से आग बरसने लगती है. तेज धूप से बचाव के लिए लोग छांव की तलाश करने लगते हैं. दोपहर होते-होते सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा दिखने लगता है. भीषण गरमी से बचने के लिए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. दोपहर में घर लौटते समय स्कूली बच्चे हैरान-परेशान दिखते हैं. रास्ते में कुल्फी व आइसक्रीम वालों पर नजर पड़ते ही स्कूली बच्चे हलक तर करने के लिए टूट पड़ते हैं. बच्चों को लाने के लिए स्कूल जाने वाले अभिभावक भी इस प्रचंड गरमी में बेहाल नजर आते हैं.
इस मौसम में ऑफिस जाने वाले भी हांफ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी हालात इसी तरह के बने रहेंगे. गरमी के तल्ख तेवर को देखते हुए कूलर, फ्रीज व एसी की बिक्री में किाफी इजाफा हो गया है. तेज धूप और उमस ने इनसान के साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है. गरमी के कारण लोगों में डिहाइड्रेशन की समस्या आम हो गयी है. बढ़ती गरमी, तीखी धूप व उमस लोगों को बदहजमी और डिहाइड्रेशन का शिकार बना रही है. सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह बताते हैं कि गरमी को देखते हुए लोगों को अपने डायट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. रात्रि के समय भारी और ज्यादा खाना नहीं खाना चाहिए. खाने में मौसमी फल, सलाद, रेशेदार सब्जी का ज्यादा सेवन करना चाहिए.