जुलूस पर पुलिस ने बरसायीं लाठियां

दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,घटना में आठ लोग घायल,एक पटना रेफर चुनाव प्रचार को लेकर महिला मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में सड़क पर उतरे थे लोग सीओ से मिली थी अनुमति बिहारशरीफ/नूरसराय :पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर सड़क पर निकले एक जुलूस पर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 9:06 AM
दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,घटना में आठ लोग घायल,एक पटना रेफर
चुनाव प्रचार को लेकर महिला मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में सड़क पर उतरे थे लोग
सीओ से मिली थी अनुमति
बिहारशरीफ/नूरसराय :पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर सड़क पर निकले एक जुलूस पर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव से रखता है.इस घटना में आठ लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को विशेष इलाज के लिए पटना भेजा गया है.घायलों में मिथलेश साव,ब्रजेश कुमार,मनोज राउत सहित अन्य शामिल हैं.गंभीर रूप से घायल मनोज राउत को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मेयार पंचायत की एक महिला मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में उनके समर्थकों ने नूरसराय सीओ से जुलूस से संबंधित अनुमति ले रखा था.
सीओ द्वारा पारित अनुमति पत्र में तीन बैनर व पांच सौ आदमी के जुलूस में शामिल होने की अनुमति दी गयी थी.बताया जाता है कि उक्त जुलूस में वाहनों की संख्या अनुमति के हिसाब से काफी अधिक थी.जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष को होने पर वह बल सहित उक्त स्थान पर पहुंचे थे.इस संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि लाठी चार्ज का आरोप बेबुनियाद है.थानाध्यक्ष का कहना है कि जिस वक्त थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव में जुलूस निकल रहा था,उस वक्त हम अपने फोर्स के साथ उक्त स्थल पर फ्लैग मार्च कर रहे थे.पुलिस को देख जुलूस में शामिल लोग अचानक भागने लगे.भागने के क्रम में कुछ लोगों को चोटें आयी हैं.
वहीं सदर अस्पताल में भरती घायलों ने बताया कि पुलिस अचानक वहां पहुंच कर जुलूस पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.इस घटना में मौके पर जबरदस्त भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
घटना शनिवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास घटी है.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत किसी के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है.क्षेत्र में शांति पूर्वक पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस वचनबद्ध है.

Next Article

Exit mobile version