Advertisement
बदमाशों पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव की सुरक्षा अधर में लटकी हुई है. पुलिस चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही है.विधि-व्यवस्था की स्थिति घातक बनी हुई है.फिलहाल दो चरण का चुनाव संपन्न हो गया है.चुनाव दस चरणों में संपन्न होना है.पंचायत चुनाव की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं गयी थी. असामाजिक तत्वों पर नकेल […]
बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव की सुरक्षा अधर में लटकी हुई है. पुलिस चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही है.विधि-व्यवस्था की स्थिति घातक बनी हुई है.फिलहाल दो चरण का चुनाव संपन्न हो गया है.चुनाव दस चरणों में संपन्न होना है.पंचायत चुनाव की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं गयी थी.
असामाजिक तत्वों पर नकेल लगाने को लेकर अलग विंग तैयार किया गया था.बावजूद इसके स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.दो मई को पंचायत चुनाव का तीसरा चरण है.नालंदा पुलिस इस बार भी वायदे पर टिकी है.पहले चरण के चुनाव में दीप नगर थाना क्षेत्र के लाल बाग गांव में दबंगों ने खूब उत्पात मचाया.बूथ पर बैठे एक पोलिंग एजेंट को अगवा कर जम कर पीटा. बीच-बचाव करने आयी पीड़ित की बहन के साथ भी मारपीट की गयी. मौके पर गोलियां भी चलायी गयी. पुलिस के सामने ही लाल बाग गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो गुट एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये.
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण पहले से भी घातक रहा.24 अप्रैल को संपन्न हुए दूसरे चरण के चुनाव में अस्थावां,सारे व सरमेरा का करीब-करीब पूरा इलाका दबंगों की भेंट चढ़ गया.अपराधियों ने अस्थावां क्षेत्र के कई बूथों पर अपनी मनमानी की.वहां मौजूद एक सिपाही के हथियार तक लुटने का प्रयास किया गया.बूथ संख्या 195 व 196 पर पुलिस के सामने ही लोग एक दूसरे के सामने आ गये.घटना की जानकारी के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली थी.
खबर के बावजूद बेखबर बनी रही पुलिस
सूत्र बताते हैं कि दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर खुफिया मशीनरी ने पुलिस को पूर्व में आगाह किया था.रिपोर्ट में उक्त तथ्यों की चर्चा प्राथमिकता के आधार पर की गयी थी.इतना जानकारी के बावजूद भी पुलिस कुछ विशेष नहीं कर पायी.तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी का दावा नालंदा पुलिस कर रही है.एक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि दागी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.चुनाव के दौरान हो-हंगामा मचाने वालों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement