शराबबंदी के सकारात्मक प्रभाव पर बनेगी सक्सेस स्टोरी

बिहारशरीफ : शराबबंदी अभियान से आम जनजीवन में काफी सकारात्मक बदलाव आ रहा है. शराब के व्यवसाय में लिप्त लोग इस धंघे को छोड़ कर नये रोजगार से खुद को जोड़ लिया है एवं इससे उनमें आत्म-सम्मान का भाव बढ़ा है. ऐसे लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में जीविका संस्था काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 4:01 AM

बिहारशरीफ : शराबबंदी अभियान से आम जनजीवन में काफी सकारात्मक बदलाव आ रहा है. शराब के व्यवसाय में लिप्त लोग इस धंघे को छोड़ कर नये रोजगार से खुद को जोड़ लिया है एवं इससे उनमें आत्म-सम्मान का भाव बढ़ा है. ऐसे लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में जीविका संस्था काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. शराब के आदी बन चुके लोगों ने इस बुरी लत को छोड़कर अपने परिवार के लिए खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया है.

कुछ शराबियों ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से, तो कुछ ने सरकार द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र में इलाज से इस लत से छुटकारा पाया है. ऐसे लोगों के व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में आये सकारात्मक बदलाव को राज्य सरकार सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रकाशित करेगी. नालंदा जिले में इस प्रकार की सक्सेस स्टोरी का निर्माण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जीविका के द्वारा किया जा रहा है.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी लाल बाबू ने इच्छुक व्यक्तियों या नशामुक्ति के लिए कार्य कर रहे संगठनों से अपील की है कि उनके पास ऐसी सक्सेस स्टोरी हो तो वे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. ऐसी किसी अच्छी स्टोरी को बेहतर तरीके से प्रसारित किया जायेगा, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version