गरीब तबकों तक पहुंचेगी विकास की रोशनी : शिबू
बिहारशरीफ : बिंद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता उर्फ शिबु साव द्वारा मंगलवार को बिंद, कुशहर तथा मीराचक गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रत्याशी श्री गुप्ता ने मतदाताओं से कहा कि चुनाव जीतकर वे समरस समाज की स्थापना करेंगे. गरीबों तथा कमजोर जातियों तक विकास का दिया जलाकर उन्हें […]
बिहारशरीफ : बिंद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता उर्फ शिबु साव द्वारा मंगलवार को बिंद, कुशहर तथा मीराचक गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर प्रत्याशी श्री गुप्ता ने मतदाताओं से कहा कि चुनाव जीतकर वे समरस समाज की स्थापना करेंगे. गरीबों तथा कमजोर जातियों तक विकास का दिया जलाकर उन्हें सम्मान दिलाने का काम करेंगे. मीराचक गांव में जनसंपक र् के दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत के हर वर्ग के लोगों का उन्हें भरपुर समर्थन मिल रहा है.
पंचायत के बुद्धिजीवी वर्ग एकजुट होकर उन्हें जिताने में लगे हैं. पिछड़ी, अति पिछड़ी, दलित-महादलित समाज के लोग उनके पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं. इस मौके पर गुड्डू महतो, रंजन पंडित, हरिहरनाथ, अचल कुमार, मनोज कुमार वर्मा, कुंदन पासवान, सत्येंद्र कुमार, अशोक राम, कारू राऊत, ललन प्रसाद, संजय केवट, धर्मेंद्र जमादार, महेंद्र साव, रामोतार रविदास, मनोज यादव उपस्थित थे.