विकलांगों को मिले तीन हजार रुपये मासिक
बिहारशरीफ : नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संसद में मामला उठाते हुए सरकार से विकलांगों को तीन हजार रुपये मासिक देने की मांग की, ताकि विकलांग लोग अपने संसाधनों से परिवार को चला सके. सांसद कुमार ने दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों व विकलांगों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने की भी संसद में […]
बिहारशरीफ : नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संसद में मामला उठाते हुए सरकार से विकलांगों को तीन हजार रुपये मासिक देने की मांग की, ताकि विकलांग लोग अपने संसाधनों से परिवार को चला सके. सांसद कुमार ने दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों व विकलांगों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने की भी संसद में अपनी आवाज बुलंद की, ताकि इन लोगों की माली हालात में अमूल सुधार हो सके.प्राइवेट कंपनियों में भी नौकरी में पिछड़ों व दलितों को आरक्षण मिले. जाति आधारित जनगणना को केन्द्र सरकार सार्वजनिक करे. काला धन वापस लाये सरकार.