आक्रोशितों ने थाने काे घेरा, रोकी ट्रेन
आक्रोश. नालंदा में व्यवसायी के बेटे के अपहरण का आरोपित थाने से हुआ फरार एकंगरसराय(नालंदा) : व्यवसायी पुत्र रितिक राज के अपहरण के मामले में थाने से अभियुक्त के भाग जाने के बाद मंगलवार को एकंगरसराय बाजार के लोगों ने थाने का घेराव किया और घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया. उग्र लोगों ने इस्लामपुर-हटिया […]
आक्रोश. नालंदा में व्यवसायी के बेटे के अपहरण का आरोपित थाने से हुआ फरार
एकंगरसराय(नालंदा) : व्यवसायी पुत्र रितिक राज के अपहरण के मामले में थाने से अभियुक्त के भाग जाने के बाद मंगलवार को एकंगरसराय बाजार के लोगों ने थाने का घेराव किया और घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया. उग्र लोगों ने इस्लामपुर-हटिया ट्रेन को एकंगरसराय स्टेशन पर घंटों रोके रखा. सुबह से ही इस घटना के विरोध में एकंगरसराय बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर एकंगरसराय थानाध्यक्ष के खिलाफ नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया.
लोगों ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि मुख्य अभियुक्त आशीष कुमार को जानबूझ कर थाने से भगा दिया गया है. व्यवसायियों ने एकंगरसराय-हिलसा सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटों आवागमन ठप रहा. वहीं, इस्लामपुर-हटिया ट्रेन भी काफी विलंब से खुली. दो दिन पूर्व एकंगरसराय के राइस मिल मालिक निरंजन साहू का 15 वर्षीय पुत्र रितिक राज सुबह घर से क्रिकेट खेलने निकला था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा. उसके बाद उसके पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने मिलकी पर निवासी आशीष कुमार को हिरासत में लिया था, लेकिन सोमवार की रात में ही आशीष पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया.
अपहृत की बरामदगी के लिए जहानाबाद में छापा
अपहरण की घटना के बाद बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर नालंदा पुलिस जहानाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश बनाये हुए है. बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में बालक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी की पुष्टि एसपी ने की है. बताया जाता है कि जहानाबाद के अलावा दूसरे जिलों में भी बालक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. लेकिन अब तक राज की बरामदगी नहीं हो सकी है.
राइस मिल मालिक निरंजन साहू के 15 वर्षीय पुत्र रितिक हुआ अपहरण
लोगों ने इस्लामपुर-हटिया ट्रेन को घंटों रोके रखा, परेशान रहे यात्री
एसपी के आश्वासन के बाद माने गुस्साये लोग
पुलिस हिरासत से निकल गया आरोपित, अब हाथ-पैर मार रही पुलिस
पानी पीने की बात कह हो गया फरार
अपहरण के मामले में थाने की पुलिस ने नामजद अभियुक्त आशीष कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले थाने लायी थी. हिरासत में रहे आशीष ने पानी पीने की बात कही और बाहर आया. इसके बाद वह थाने से फरार हो गया.
थाने का सिपाही हुआ निलंबित
नालंदा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एकंगरसराय थाने में पदस्थापित सिपाही धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपित के थाने से फरार होने में सिपाही की भूमिका क्या है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष से भी इस संबंध में जवाब-तलब किया गया है.