आपसी कलह में महिला ने दी जान, मामला दर्ज
मायके में बदन पर केरोसिन डाल कर दिया घटना को अंजाम बेटी को बचाने के फिराक में पिता भी जला मृतका के मां के बयान पर दामाद सहित तीन के खिलाफ कांड दर्ज बिहारशरीफ : प्रीति का पति कोलकाता में रहता था. वह भी पति के साथ रहना चाहती थी. पति उसे अपने साथ नहीं […]
मायके में बदन पर केरोसिन डाल कर दिया घटना को अंजाम
बेटी को बचाने के फिराक में पिता भी जला
मृतका के मां के बयान पर दामाद सहित तीन के खिलाफ कांड दर्ज
बिहारशरीफ : प्रीति का पति कोलकाता में रहता था. वह भी पति के साथ रहना चाहती थी. पति उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुआ करता था. प्रीति कई माह से मायके में ही रह रही थी. बुधवार की देर रात्रि वह मायके में ही बदन पर केरोसिन डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के जुआफर बाजार की है.इस संबंध में मृतका की मां राजकुमारी देवी के बयान पर पुलिस ने दामाद सहित तीन के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जुआफर बाजार निवासी देवेंद्र प्रसाद की पुत्री प्रीति की शादी शहर के मंगला स्थान निवासी धमेंद्र कुमार के साथ हुई थी.घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए नालंदा थानाध्यक्ष प्रभा देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रीति का पति उसे अपने साथ नहीं रखता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां ने पुलिस को बताया है कि बेटी चाहती थी कि वह भी पति के साथ कोलकाता में रहे.
बुधवार की देर रात्रि इसी बात से कुंठित होकर उसने खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में मौजूद पिता अपनी पुत्री को जलता देख उसे बचाने का पूरा प्रयास किया,लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इस घटना में पिता भी आग की चपेट में आकर जल गये हैं. इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद सभी नामजद फरार हैं. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है.नालंदा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस आइपीसी की धारा 306 के तहत कांड दर्ज कर लिया है.शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.