9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में निकाला शांति मार्च

अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग एकंगरसराय : छात्र ऋतिक राज की निर्मम हत्या किये जाने के बाद गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं, बाजार वासियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, दुकानदारों ने पूरे बाजार में घुम कर हाथ में काली पट्टी बांध कर शांति मार्च निकाला. लोगों ने संत मैरी स्कूल एकंगरसराय के प्रांगण में […]

अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग

एकंगरसराय : छात्र ऋतिक राज की निर्मम हत्या किये जाने के बाद गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं, बाजार वासियों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, दुकानदारों ने पूरे बाजार में घुम कर हाथ में काली पट्टी बांध कर शांति मार्च निकाला. लोगों ने संत मैरी स्कूल एकंगरसराय के प्रांगण में छात्र ऋतिक राज के मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की. मृतक छात्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि ऋतिक राज की निर्मम हत्या की जितनी भी भर्त्सना की जाय कम है. इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मी को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी. छात्र ऋतिक राज की हत्या से लोग मर्माहत है. राजद के वरिष्ठ नेता विनोद यादव ने कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने मेधावी छात्र ऋतिक राज की निर्मम हत्या किया है. ये हृदय विदारक घटना है. इसमें संलिप्त लोगों को स्पीडी ट्रायल चला कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
इस अवसर पर विधायक चंद्रसेन प्रसाद, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, प्रमोद सिंह, अनिल यादव, जदयू नेता सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिल यादव, जदयू नेता सत्येंद्र नारायण सिंह, लोजपा नेता अरविंद सिंह, भाजपा नेता राजीव प्रसाद सिंह, संतोष यादव, सच्चिदानंद गुप्ता, भिखारी प्रसाद, शत्रुघ्न मालाकार, निरंजन केशरी, भूपेंद्र सिंह, मो. जमाल खां, मो. आबिद हुसैन, लल्लु कुमार, अनिल बसाव, टिंकु जैन, पंकज यादव, टुनटुन यादव समेत बड़ी संख्या में एकंगरसराय बाजार वासी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें