हाइ टेंशन तार की चपेट में आकर एक की मौत, आधा दर्जन झुलसे

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांव में बिजली के हाइ टेंशन का तार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना में सात लोग बुरी तरह झुलस गये हैं. तार गिरने के बाद इधर-उधर लोग भागने लगे जबकि एक व्यक्ति तार की चपेट में आ गया. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 2:12 PM

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांव में बिजली के हाइ टेंशन का तार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना में सात लोग बुरी तरह झुलस गये हैं. तार गिरने के बाद इधर-उधर लोग भागने लगे जबकि एक व्यक्ति तार की चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक घायलों में अधिकतर महिलाएं और युवतियां शामिल हैं. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टूट कर गिरा तार

श्यानगर निवासी योगेंद्र पासवान किसी काम से अपने घर से निकले थे. अचानक उनके ऊपर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया और वह बुरी तरह उसमें फंस गये. आसपास खड़ी महिलाओं ने उन्हें देखा तो बचाने के लिये गई. बचाने के क्रम में महिलायें भी तार की चपेट में आ गयी. बाद में ग्रामीणों ने जैसे-तैसे ट्रांसफार्मर से बिजली काटी और उन महिलाओं को बचाया जा सका.

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर पूरी तरह लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से लगे तार को आजतक बदला नहीं गया है. पूरे गांव से गुजरने वाले तार जर्जर हो चुके हैं. कई बार विभाग के अधिकारियों को कहा गया लेकिन उन्होंने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया. गौरतलब हो कि गुरुवार को मुजफ्फरपुर में हुए एक ऐसे ही हादसे में 6 लोगों की जान
चली गयी है.

Next Article

Exit mobile version