शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार
बिहारशरीफ शहर भी स्मार्ट सिटी की फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता में... स्मार्ट सिटी की टॉप 20 सूची की दौड़ से शहर के बाहर होने के बाद शहरवासियों में जो निराशा के भाव उत्पन्न हुए थे वह निराशा के भाव शायद अब खत्म होने वाले हैं. शहरवासियों को अब 15 मई का बेसब्री से इंतजार है. 15 […]
बिहारशरीफ शहर भी स्मार्ट सिटी की फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता में
स्मार्ट सिटी की टॉप 20 सूची की दौड़ से शहर के बाहर होने के बाद शहरवासियों में जो निराशा के भाव उत्पन्न हुए थे वह निराशा के भाव शायद अब खत्म होने वाले हैं. शहरवासियों को अब 15 मई का बेसब्री से इंतजार है. 15 मई को स्मार्ट सिटी की दूसरी सूची जारी होने वाली है.
स्मार्ट सिटी की दूसरी लिस्ट होगी 15 मई को जारी
शहरवासियों में स्मार्ट सिटी में शामिल होने की एक बार फिर से उम्मीद जगी
बिहारशरीफ : शहरवासियों के साथ-साथ नगर निगम के अफसरों को अब 15 मई का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल स्मार्ट सिटी की फास्ट ट्रैक सिटी प्रतियोगिता में शामिल शहरों का चयन 15 मई को स्मार्ट सिटी के लिए किया जायेगा. बिहारशरीफ शहर भी स्मार्ट सिटी की फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता में शामिल हैं.
देशभर के कुल 54 शहर इस फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता में शामिल है. इनमें से 20 स्मार्ट सिटी का चयन किया जायेगा. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी की टॉप 20 सूची की दौड़ से बाहर होने के बाद केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव को थीम बेस्ड बनाने और केंद्र व राज्य सरकार के विभाग की योजनाओं को भी शामिल करने का निर्देश दिया था. स्मार्ट सिटी की पहली लिस्ट में बिहार व यूपी को निराशा लगी थी.
इन बिंदुओं पर किया गया सुधार
नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता के लिए जो संशोधित प्लान बनाया गया है, उसमें फाइनेंशियल मॉडल में सुधार, शहर में वायु प्रदूषण का नियंत्रण और मॉनीटरिंग, 10 फीसदी बिजली, सोलर और विंड से जेनेरेट करने, सीवरेज एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की कम्पोजिट, प्लानिंग, केंद्र और राज्य से अलग-अलग विभागों की योजनाओं को करने का प्लान शामिल किया गया है.
कंसल्टिंग कंपनी से हो चुका है एकरारनामा
स्मार्ट सिटी का प्रारूप बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंसल्टिंग इंजीनियरिंग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम ने एकरारनामा किया है.
कंपनी के प्रतिनिधियों ने एकरारनामा पर हस्ताक्षर करने से पहले मेयर सुधीर कुमार एवं नगर आयुक्त कौशल कुमार से शहर की साफ -सफाई, पेयजल, ड्रेनेज आदि की स्थिति की जानकारी प्राप्त की थी. स्मार्ट सिटी में शामिल हो जाने पर बिहारशरीफ शहर को प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये मिलने लगेंगे.
स्मार्ट सिटी की 10 खूबियां
स्मार्ट सिटी में पानी का संकट नहीं होगा, सबको पानी मिलेगा.
स्मार्ट सिटी में बिजली की चिकचिक नहीं होगी, 24 घंटे बिजली की होगी आपूर्ति
स्मार्ट सिटी में गंदगी के लिए कोई जगह नहीं होगी. सॉलिड वेस्ट मैनेंजमेंट की व्यवस्था होगी.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट सरल और सुगम होगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुकूनदायक होगा
-गरीबों के लिए भी होगा माकूल इंतजाम. गरीबों की क्षमता के अंदर होगी हाउसिंग स्कीम
मजबूत आईटी कनेक्टिविटी और डिजिटलाइजेशन, यानी बिल, फीस जमा करना, बुकिंग जैसे काम केवल एक क्लिक पर.
गुड गवर्नेंस खासकर ई-गवर्नेंस. इसमें नागरिकों की भागीदारी भी होगी.
पर्यावरण अच्छा मिलेगा, पॉल्यूशन से मुक्ति मिलेगी. खुले मन से सांस लेंेगे.
स्मार्ट सिटी में सभी सुरक्षित होंगे. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान होगा.
स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं बेहद ऊंचे दर्जे की होंगी. न पढ़ाई का टेंशन, न बीमारी का.
क्या कहते हैं मेयर
” अपना बिहारशरीफ शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल है. देर-सबेर बिहारशरीफ शहर स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हो जायेगा. इसकी संभावना अगली सूची में ही दिख रही है. उम्मीद है जनवरी 2017 तक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा.”
सुधीर कुमार, मेयर, बिहारशरीफ
