Loading election data...

गोलीबारी में बाल-बाल बचे संचालक

बिहारशरीफ (नालंदा) : सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हथियारबंद अपराधी ने एक ट्रैक्टर के शो-रूम में घुस कर संचालक विनोद कुमार पर गोली चला दी. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में संचालक बाल-बाल बच गये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ने दुबारा दुस्साहस का परिचय देते हुए शो-रूम के सेल्समैन मुकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : सोमवार की दोपहर करीब दो बजे हथियारबंद अपराधी ने एक ट्रैक्टर के शो-रूम में घुस कर संचालक विनोद कुमार पर गोली चला दी. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में संचालक बाल-बाल बच गये.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ने दुबारा दुस्साहस का परिचय देते हुए शो-रूम के सेल्समैन मुकेश कुमार को भी निशाना बनाते हुए उन पर भी एक गोली चलायी. हालांकि गोली सेल्समैन के करीब से होते हुए दीवार में जा लगी.

घटना दीप नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 31 पर स्थित मंगला स्थान के सामने गौरव ट्रैक्टर में घटी. घटना की जानकारी होते ही एसडीपीओ शम्स अफरोज व दीप नगर के थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस उक्त स्थान से एक खोखा बरामद किया है.

घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आधुनिक अनुसंधान के तहत मामले की जांच करने की बात एसडीपीओ द्वारा कही गयी. घटना की जानकारी देते हुए शो-रूम के सेल्समैन मुकेश कुमार ने बताया कि 35 से 40 वर्षीय एक व्यक्ति ग्राहक बन कर शो-रूम में आया.

उसने आते ही शो-रूम के मालिक विनोद कुमार के संबंध में हमसे जानकारी मांगी.जब उसे बताया गया कि मालिक अपने चैंबर में बैठे हैं, इतना सुनते ही वह वह चैंबर में घुस कर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

हालांकि फायरिंग करते वक्त दो बार मिस फायर हुआ.इससे पहले की वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते अपराधी बाहर निकल कर एक गोली चैंबर के मुख्य दरवाजे पर व दूसरा सेल्समैन को निशाना बनाते हुए चलाते हुए पैदल ही फरार हो गया. बताया जाता है कि इसी माह 17 तारीख को गौरव ट्रैक्टर के संचालक श्री कुमार से उनके मोबाइल पर रंगदारी मांगी गयी थी. नहीं देने पर जान से मारने की बात अपराधियों द्वारा कही गयी थी. इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा दीप नगर थाने की पुलिस से की गयी थी.

एसडीपीओ ने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर अपने प्रयास तेज कर दिये हैं. गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version