सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ा: राजीव रंजन
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हर तरफ हत्या,लूट की घटना हो रही है. फिर भी सकार व प्रशासन कार्रवाई करने में विफल सावित हो रही है. यह बातें गुरुवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि […]
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हर तरफ हत्या,लूट की घटना हो रही है. फिर भी सकार व प्रशासन कार्रवाई करने में विफल सावित हो रही है. यह बातें गुरुवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से अपराध बढ़ता जा रहा है लोगों में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को आधुनिक बनाना है. पुलिसिया तंत्र आज भी आजादी के पहले के सामान है. साइबर क्राइम होने पर तो सफलता मिलता हीं नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए की सभी थानों को ऑनलाइन सिस्टम से जोडे़ तथा सूचनातंत्र को मजबूत करें. खुफियातंत्र के ध्वस्त
होने के कारण ही घटनाओं की पूर्व जानकारी नहीं मिल पाती हैं. इसका उदाहरण इसी से लगाया जा सकता है कि राजबल्लभ प्रकरण से जुड़ी सुलेखा नालंदा में ही छिपी थी और पुलिस काठमांडू व अन्य स्थानों पर जाकर उसे तलाश कर रही थी. खुफिया तंत्र अगर दुरुस्त रहता तो कोर्ट में सरेंडर करने के पहले ही राजबल्लभ यादव पकड़ में आ जाता. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरह ही पुलिस प्रशासन काम कम करती है और प्रचार ज्यादा. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है.सत्ता दल का संरक्षण मिलने के कारण अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है.