ग्राहकों के लिए डाक विभाग ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
उप डाकपालों के साथ बैठक में डाक अधीक्षक ने बताये प्रबंधकीय कौशल के गुर, दी साइबर क्राइम से बचने की नसीहत बिहारशरीफ : स्थानीय प्रधान डाकघर में रविवार को डाक अधीक्षक विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी उप डाकपालों की बैठक हुई. इस बैठक में उप डाकपालों को प्रबंधकीय कौशल के गुर बताये गये. डाक […]
उप डाकपालों के साथ बैठक में डाक अधीक्षक ने बताये प्रबंधकीय कौशल के गुर, दी साइबर क्राइम से बचने की नसीहत
बिहारशरीफ : स्थानीय प्रधान डाकघर में रविवार को डाक अधीक्षक विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी उप डाकपालों की बैठक हुई. इस बैठक में उप डाकपालों को प्रबंधकीय कौशल के गुर बताये गये. डाक अधीक्षक विजय कुमार ने उप डाकपालों से ग्राहकों को खुशी देकर स्वयं आनंद की प्राप्त करने का मंत्र दिया.
उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने ग्राहकों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के 9430074042 नंबर पर ग्राहक अपनी शिकायत भेज सकते हैं. उप डाकपालों को बचत बैंक, व्यवसाय, डाक आदान-प्रदान व्यवसाय, डाक जीवन व्यवसाय,
ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय, फिलाटेली शॉक में बढ़ोतरी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. डाक अधीक्षक ने उप डाकपालों को ग्राहकों से मोबाइल नंबर व आधार नंबर प्राप्त करने का निर्देश दिया, जिससे कि उनके खाते से लेन-देन की जानकारी ग्राहकों के मोबाइल पर दी जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के माध्यम से ही मिल सकेगा. उन्होंने उप डाकपालों को साइबर क्राइम से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि इसके लिए पासवर्ड को सुरक्षित रखना जरूरी है.
सुकन्या समृद्धि खाता का उल्लेख करते हुए डाक अधीक्षक ने शून्य से दस वर्ष के बच्चियों का अधिक से अधिक खाता खोले जाने चाहिए. डाक अधीक्षक ने व्यक्ति पत्र लेखन पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए 01 जून से 15 जून तक पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बेहतर पत्र लिखने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.