सड़क हादसे में युवक की मौत, जाम की सड़क

घटना बिहारी रोड स्थित देवी स्थान के पास घटी हिलसा : शहर के बिहारी रोड स्थित देवी स्थान के समीप सोमवार को बस की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गया.घटना से आक्रोशित लोगों ने हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान करायपरशुराय थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:43 AM

घटना बिहारी रोड स्थित देवी स्थान के पास घटी

हिलसा : शहर के बिहारी रोड स्थित देवी स्थान के समीप सोमवार को बस की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गया.घटना से आक्रोशित लोगों ने हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान करायपरशुराय थाना के बेरथु गांव निवासी विजय कुमार के रूप में की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के बेरथु गांव निवासी हनुमत प्रसाद के पुत्र विजय कुमार (28 वर्ष) सोमवार को अपना ड्राइविंग लाइसेंस लाने के लिए बिहारशरीफ जाने के लिए बस पकड़ने हेतु हिलसा के बिहारी रोड बस स्टैंड के पास चापाकल पर पानी पीकर गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहा था कि बिहारशरीफ के लिए खुली एक बस ने उक्त युवक को कुचल डाला जहां उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी एवं बस लेकर चालक भागने में सफल रहा. घटना से गुस्साये लोगों ने हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगा. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों के गुस्सा को समझा-बुझाकर शांत किया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया.महज एक साल पूर्व ही मृतक विजय कुमार की शादी वेन थाना के गंगटी गांव निवासी रिंकी देवी के साथ हुयी थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.
वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी व मां शव में लिपट दहाड़ मार-मारकर रो रही थी. आस-पास कि महिलायें ढ़ाढस बंधाने में जुटे थे.मृतक विजय कुमार के पिता हुनमत प्रसाद ने बताया कि हमारे पांच पुत्र एवं एक पुत्री है परंतु परिवार चलाने में विजय हर समय अपने मेहनत के बदौलत ध्यान रखता था. उन्होंने बताया कि बड़ा और मांझिल पुत्र बाहर रहता है एवं छोटा पुत्र घर पर ही रहता है. एवं एक पुत्र विक्षिप्त रूप से शिकार है जहां माता-पिता के साथ-साथ अपने विक्षिप्त भाई एवं छोटा भाई समेत पूरे परिवार को परवरिस अपने मेहनत के बदौलत चला रहा था.
घटना के बाद परिवार का परवरिस कैसे चलेगा यह कहना मुश्किल है. हादसे में विजय कि मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. एवं गांव में मातम पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version