पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान रजौली की सभी सोलह पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान

रजौली : पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान रजौली की सभी 16 पंचायतों में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिला प्रशासन के मुताबिक 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. नक्सलग्रस्त क्षेत्र के धमनी पंचायत के कुम्हरुआ, गिरगी, चपहेल, डुमरकोल आदि बूथों पर हालांकि कुछ हंगामे की घटना हुई. लेकिन प्रशासनिक मुश्तैदी से उन घटनाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 12:01 AM

रजौली : पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान रजौली की सभी 16 पंचायतों में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिला प्रशासन के मुताबिक 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. नक्सलग्रस्त क्षेत्र के धमनी पंचायत के कुम्हरुआ, गिरगी, चपहेल, डुमरकोल आदि बूथों पर हालांकि कुछ हंगामे की घटना हुई.

लेकिन प्रशासनिक मुश्तैदी से उन घटनाओं का कोई खास असर मतदान पर नहीं पड़ा. सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर लगनी शुरू हो गयी. नक्सलग्रस्त कई मतदान केंद्रों पर अद्वसैनिक बल की तैनाती की गयी, लेकिन कई केंद्रों को होमगार्ड के भरोसे छोड़ दिया गया था. मतदान के दौरान जिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन सहित कई अधिकारी प्रखंड मुख्यालय में कैंप किये हुए थे.

बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ही जिलाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने नक्सलग्रस्त बूथों का खुद जाकर निरीक्षण किया और कई मतदाताओं का वोटर आइडी चेक किया. चेकिंग के दौरान धमनी पंचायत के कुम्हरुआ बूथ पर जिलाधिकारी ने एक पोलिंग एजेंट के पॉकेट से मोबाइल निकाला. उसके बाद जिलाधिकारी ने पोलिंग एजेंट को जम कर फटकार लगायी और कहा कि अगर इस बूथ पर किसी प्रकार की घटना होती है,

तो पोलिंग एजेंट पर प्राथमिक दर्ज की जायेगी. इधर, एक तरफ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कमान संभाल रहे थे और दूसरी ओर अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता व नक्सलग्रस्त क्षेत्र में एएसपी रविभूषण के नेतृत्व में एसएसबी के जवान काफी चुस्त-दुरुस्त दिखे. एसएसबी के डिप्टी कमांडेट संदीप जेटली अस्स्टिेंट कमांडेंट प्रशांत गौतम जवानों के साथ बाइक से सवार होकर लगातार क्षेत्र में गश्ती करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version