बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिला के एक पत्रकार ने प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधान पार्षद हीरा बिंद सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ लेहरी थाना में आज शिकायत दर्ज करायी है. लहेरी थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थितएकदैनिक अखबार के कार्यालय में कार्यरत जिला संवाददाता राजेश कुमार द्वारा की गयी उक्त शिकायत के आलोक में कांड संख्या 136 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
राजेश ने अपने आवेदन में लिखा है कि चार अज्ञात लोगों ने आज सुबह उनके अखबार के दफ्तर पहुंच कर ‘वोटरों को धमकाने वाला गिरफ्तार’ शीर्षक से उनके अखबार में छपी एक खबर को लेकर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि सीवान में पत्रकार की हत्या से सबक हासिल नहीं किया. मार दिये जाओगे. अपनी खैर चाहते हो तो एमएलसी हीरा बिंद से माफी मांगों और उक्त खबर का खंडन करो.
राजेश ने इस मामले में बिहार विधान परिषद सदस्य हीरा बिंद सहित उन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संगत धाराओं के तहत कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया है, जिन्हें वे सामने लाये जाने पर पहचान लेने की बात कही है.