पावापुरी मेडिकल छात्रों ने निकाला मोमबत्ती मार्च
डॉक्टरों एवं छात्रों की सुरक्षा एवं न्याय की मांग गिरियक : पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी अपना विरोध प्रकट करते हुए गुरुवार की देर शाम मोमबत्ती मार्च निकाला. मार्च के दौरान छात्र संस्था विभाग से वहां के डॉक्टरों एवं छात्रों की सुरक्षा […]
डॉक्टरों एवं छात्रों की सुरक्षा एवं न्याय की मांग
गिरियक : पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी अपना विरोध प्रकट करते हुए गुरुवार की देर शाम मोमबत्ती मार्च निकाला. मार्च के दौरान छात्र संस्था विभाग से वहां के डॉक्टरों एवं छात्रों की सुरक्षा एवं न्याय की मांग कर रहे थे. इस कैंडिल मार्च में शामिल छात्रों ने बताया कि 15 मार्च को इंजिनियर सौरव को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था.
चिकित्सकों के अनुसार इलाज के लिये लाये गये इंजीनियर को हॉस्पिटल मृत लाया गया था. इसी को लेकर इंजीनियर को इलाज के लिए लाये परिजनों एवं डॉक्टरों के बीच भिड़ंत हो गयी.परिजन इतने उग्र हो गये कि कि लोगों ने पीएमसीएच में तोड़फोड़ किया और छात्रों को घसीट-घसीट कर पिटाई कर दिया था.
इसी के विरोध में राज्य के सभी सरकारी मेडिकल के जूनियर डॉक्टर आकस्मिक हड़ताल पर हैं. इस घटना के बाद सरकार सभी छात्रों को सुरक्षा एवं न्याय दिये जाने के बजाय उन्हें हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है. साथ ही छात्रों पर उलटे कार्रवाई किये जाने के आदेश के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. इधर हड़ताल में शामिल चिकित्सक सरकार एवं संस्था से सुरक्षा एवं न्याय की मांग कर रहे हैं. इसी आलोक में यह कैंडल मार्च निकाली गयी. इस कैंडिल मार्च में मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं शामिल थे.