बच्चों की झड़प में आपस में भिड़े अभिभावक, कई जख्मी
बरबीघा :बरबीघा थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में एक ही जाति के दो परिवार बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर आपस में भिड़ गये और दोनों ओर से जम कर मारपीट किया. जिसमें दोनों पक्ष के कुल छह लोग जख्मी हो गये. शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने दोनों पक्ष के 4-4 लोगों […]
बरबीघा :बरबीघा थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में एक ही जाति के दो परिवार बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर आपस में भिड़ गये और दोनों ओर से जम कर मारपीट किया. जिसमें दोनों पक्ष के कुल छह लोग जख्मी हो गये. शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने दोनों पक्ष के 4-4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना के बारे में बताया गया है कि जोगी यादव और नरेश यादव के बच्चे खेल-खेल में मारपीट कर दिया. जिसके प्रतिशोध में बच्चों के अभिभावक ही आपस में भिड़ गये. घटना में दोनों पक्ष के छह लोग जख्मी हो गये. दोनों ओर से इस घटना की प्राथमिी भी दर्ज करायी गयी है.