11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार पर काबू पाने को हिलसा व इस्लामपुर में डीडीटी छिड़काव

दोनों प्रखंडों में मिले हैं कालाजार के नये मरीज जिला मलेरिया विभाग ने किया छिड़काव बिहारशरीफ : कालाजार बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के दो प्रखंडों के चिहिंत गांवों में डीडीटी का छिड़काव किया गया . हाल के दिनों में जिले के इस्लामपुर व हिलसा प्रखंड क्षेत्रों में कालाजार के नये मरीज […]

दोनों प्रखंडों में मिले हैं कालाजार के नये मरीज

जिला मलेरिया विभाग ने किया छिड़काव
बिहारशरीफ : कालाजार बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के दो प्रखंडों के चिहिंत गांवों में डीडीटी का छिड़काव किया गया . हाल के दिनों में जिले के इस्लामपुर व हिलसा प्रखंड क्षेत्रों में कालाजार के नये मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. कालाजार के नये मरीज मिलने के बाद सिविल सर्जन ने तत्परता दिखाते हुए बीमारी की रोकथाम व आम लोगों को इससे से बचाव के लिए संबंधित प्रखंड के चिहिंत गांवों में डीडीटी का छिड़काव करने का निर्देश जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों को दिया था.
जिला मलेरिया विभाग ने इस्लामपुर प्रखंड के मखदुमपुर गांव एवं हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर गांव में केटीएस की देखरेख में डीडीटी का छिड़काव किया गया. जिला मलेरिया व कालाजार विभाग की सलाहकार रीना कुमारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में अब तक कालाजार के चार मरीजों की पहचान हो चुकी है.
हिलसा में सबसे अधिक दो मरीज
जिले में जनवरी से लेकर अब तक कालाजार के चार नये मरीज मिले हैं. जिसमें से सबसे अधिक हिलसा प्रखंड में मरीज चिहिंत किये गये हैं.हिलसा प्रखंड के धरमपुर एवं महमदपुर गांव में एक-एक कालाजार के मरीज मिले हैं. इसके अलावा नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा में एक मरीज तथा इस्लामपुर प्रखंड के मखदुमपुर गांव में भी इस बार कालाजार के नये मरीज की पहचान हुई है. कालाजार की सलाहकार रीना ने बताया कि नगरनौसा एवं हिलसा के महमदपुर में पिछले महीने विशेष अभियान के दौरान ही विभाग की ओर से छिड़काव किया जा चुका था. उन्होंने बताया कि सालभर के दौरान दो बार चिहिंत या कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव अभियान चलाया जाता है. जिले में पहले चरण का अभियान चलाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डा.ॅ सुबोध प्रसाद सिंह को डीडीटी छिड़काव से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गयी है. क्योंकि सीएस डा.ॅ सिंह के आदेश के आलोक में ही धरमपुर व मखदुमपुर गांवों में विशेष डीडीटी का छिड़काव किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें