बिहारशरीफ :बिहार में बिहारशरीफ के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब उसकी शादी के लिए परिजन लड़केवालों के घर तिलक समारोह में गये थे. इस घटना के बाद ससुरालवालों ने भी पीड़िता के साथ शादी से इनकार कर दिया. इस घटना को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसके साथ ही पुलिस शिथिलता के कारण पीड़ित परिवार को मुकदमा नहीं उठाये जाने पर घटना दोहराने की धमकी भी दी जा रही है. इस बाबत पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना की रात जब वे लड़केवालों के यहां तिलक समारोह में शामिल होने गये थे. इसी दरम्यान पीड़िता रात्रि करीब नौ बजे शौच से लौट रही थी, तभी गांव के ही ज्वाला राउत के पुत्र गौतम राउत ने पीड़िता को घर में खींच कर पूरी रात बंधक बना कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इस घटना के बाद अगली सुबह तीन बजे पीड़िता को बदहवासी की अवस्था में घर से बाहर निकाल दिया. महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने कहा कि घटना में प्राथमिकी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटना से जुड़े साक्ष्यों को भी एकत्रित किया जा रहा है.