बरसात से पूर्व तटबंध व पुल पुलिया की करें मरम्मत : डीएम
बिहारशरीफ : मंगलवार को स्थानीय हरदेव भवन में तकनीकी सेल की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ त्याग राजन के द्वारा की गयी. कार्यों की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करें. कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखें. यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के पास बननेवाले एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर कार्य को शुरू करें. इस स्थान पर 45 सौ मीटर लंबाई में रनवे बनाने की योजना है.
उन्होंने कहा कि बरसात को देखते को अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें. खासकर तटबंध पुल-पुलिया को दुरुस्त कर दें ताकि बरसात आने पर किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. जल संरक्षण के लिए जल संसधान विभाग को कहा गया कि हर प्रखंड में तीन-तीन तालाब का निर्माण करें. जगह के लिए सीओ को आदेश दिया गया. तीन दिनों में जगह चयन को कहा गया है. इस मौके पर तकनीकी सेेल के सभी अफसर मौजूूद थे.