profilePicture

अवैध मोटर के खिलाफ अभियान शुरू

नगर परिषद के जमालपुर मोहल्ले में की गयी छापेमारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 5:14 AM

नगर परिषद के जमालपुर मोहल्ले में की गयी छापेमारी

चेतावनी के बाद हटायी गयी मोटर
छापेमारी की सूचना से लोगों में खौफ
शेखपुरा : नगर परिषद में जलापूर्ति व्यवस्था पर सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद् ने जलापूर्ति के वैध और अवैध कनेक्शन और उसमे लगे मोटर की जांच करने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया .
इस दौरान वार्ड संख्या 01 जमालपुर मोहल्ले से छापेमारी अभियान शुरू किया गया .
छापेमार दल में नगर परिषद् के कनीय अभियंता मनीष कुमार चौधरी ,विद्युत के संतोष कुमार,पीएचइडी के कनीय अभियंता नवल प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे .पुलिस सुरक्षा में छापेमारी के दौरान नप के कनीय अभियंता ने बताया कि शहर में जलापूर्ति व्यवस्था में अवैध पानी कनेक्सन और घरों में टूल्लू मोटर का इस्तेमाल एक बड़ी समस्या है. आलम यह है की पाइप लाइन से मोटर लगाकर पानी का खिचाव करने के कारण कुछ लोगों को पानी तो मिल जाता है.
लेकिन बड़ी आबादी इस पानी की व्यवस्था से वंचित रह जाते हैं. शहर में पानी की व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर वैसे मुहल्लों का चयन कर लिया गया है, जहां पहले पाइप लाइन नहीं बिछाया जा सका हो. वैसे मुहल्लों में 77 लाख की लागत से पाइप लाइन की योजना का क्रियान्वयन की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया की गुरुवार को चलाये गये छापेमारी में घरों में लगाये मोटर को खोल कर दोबारा नहीं जोड़ने की चेतावनी दी गयी. उन्होंने बताया की अगर इस कार्रवाई के चिहि्नत अथवा कोई भी गृहस्वामी के यहां जलापूर्ति कनेक्शन में मोटर पाया गया तब सीधे एफआइआर की कारवाई की जायेगी .इस छापेमारी अभियान की सूचना के वाद शहर में हडकंप है.

Next Article

Exit mobile version