बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज कंसलटेंट के साथ चर्चा
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में नगर निगम एक बार फिर से जुट गया है. इसी को लेकर गुरुवार स्थानीय सर्किट हाउस में कंसलटेंट कंपनी महेंद्रा एंड महेंद्रा के साथ बैठक नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बैठक की नगर आयुक्त कौशल कुमार न बताया कि रेक्टोफीटों को प्राथमिकता दिया जा […]
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में नगर निगम एक बार फिर से जुट गया है. इसी को लेकर गुरुवार स्थानीय सर्किट हाउस में कंसलटेंट कंपनी महेंद्रा एंड महेंद्रा के साथ बैठक नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बैठक की नगर आयुक्त कौशल कुमार न बताया कि रेक्टोफीटों को प्राथमिकता दिया जा रहा है.
पिछली बार बिहारशरीफ द्वारा नये शहर बसाने का प्रस्ताव दिया था. इसका अनुभव अच्छा नहीं रहा. उन्होंने बताया कि जिन 20 शहरों का चयन हुआ था सभी ने पूराने शहर को ही विकसित करने का प्रस्ताव दिया था. सभी पहलुओं पर चर्चा किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान शहर को ही हाइटेक करने का प्रपोजल बनाया जायेगा. प्रपोजल बनाकर 30 जून तक केंद्र सरकार के पास भेजना है. वर्तमान में शहर में 46 वार्ड है. प्रपोजल में जल निकासी,जाम से निजात, सड़कों का चौड़ीकरण से लेकर नगर निगम कार्यालय को पूरी तरह हाइटेक करने जैसे प्रस्ताव को प्राथमिकता दिया जायेगा.