हंगामे के दौरान दुबकी रही पुलिस
बिहारशरीफ/इस्लामपुर : अपहृत युवक की बरामदगी नहीं होने से इस्लामपुर बाजार के आतासराय मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को इस्लामपुर थाने का घेराव किया. नाराज ग्रामीणों ने थाने के समीप सड़क को जाम कर दिया और थाना पर पथराव भी किया. नाराज लोगों के हंगामे और रोड़ेबाजी के बीच थाने की पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक […]
बिहारशरीफ/इस्लामपुर : अपहृत युवक की बरामदगी नहीं होने से इस्लामपुर बाजार के आतासराय मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को इस्लामपुर थाने का घेराव किया. नाराज ग्रामीणों ने थाने के समीप सड़क को जाम कर दिया और थाना पर पथराव भी किया. नाराज लोगों के हंगामे और रोड़ेबाजी के बीच थाने की पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही. लोग थाने के समीप घंटों बवाल करते रहे. काफी देर बाद स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप,
समझाने-बुझाने व पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन दिये जाने के बाद मामला शांत हुआ. इस्लामपुर बाजार के आतासराय मोहल्ला निवासी भूषण राम के पुत्र बिट्टू कुमार अपने एक साथी गुंजन कुमार के साथ बुधवार की संध्या में स्थानीय कृषि फॉर्म में शौच करने के लिये गया था. जहां से बिट्टू को मोहल्ले के ही तीन युवकों ने अपहरण कर लिया. इस मामले में अपहृत के साथी गुंजन कुमार, नेपाली केशरी एवं उसकी पत्नी को पकड़कर पुलिस पूछताछ के लिये थाने लायी थी.
पुलिस द्वारा अपहरण के इस मामले में टाल-मटोल किये जाने से नाराज मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को थक-हारकर थाना परिसर के मुख्य गेट पर सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर घंटों बवाल मचाया. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा के इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, एकंगरसराय के थानाध्यक्ष संजय कुमार, इस्लामपुर थाना पहुंचकर हंगामे का जायजा लिया. इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इसके पूर्व आतासराय की राखी कुमारी द्वार छेड़खानी का आरोप लगाते हुये बिट्टू कुमार एवं गुंजन कुमार के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बिट्टू के अपहरण की घटना के तार छेड़खानी मामले से जुड़ा प्रतीत होता है. अपहरण के इस मामले में आतासराय मोहल्ले के आलोक कुमार, विकास कुमार एवं सूरज कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि अपहरण के इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुये अपहृत बिट्टू को मुक्त कराने के लिये छापेमारी अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले का शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.