बस-ट्रक में टक्कर, एक की मौत

बिहारशरीफ/गिरियक : राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव के समीप शुक्रवार की सुबह बस और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि कई यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद शव को सड़क किनारे रख ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 7:44 AM
बिहारशरीफ/गिरियक : राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव के समीप शुक्रवार की सुबह बस और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि कई यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद शव को सड़क किनारे रख ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
मृत युवक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी विशुन देव सिंह के पुत्र राजेश रोशन के रूप में हुई है. राजेश पटना में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
सुबह राजेश किसी काम से पटना से बस पकड़ कर नवादा जा रहा था. जैसे ही बस चोरसुआ गांव के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस के अंदर बैठे राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बस में सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गिरियक के थानाध्यक्ष महेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद बसचालक व कंडक्टर ने राजेश के शव को बस से उतार कर सड़क किनारे रख दिया और बस को लेकर फरार हो गये. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस हादसे में दर्जन भर यात्री भी जख्मी हो गये. सभी घायलों को निजी क्लिनिक में इलाज करा कर उनके गंतव्य स्थान को भेज दिया गया है. इस घटना में चार-पांच यात्रियों को गंभीर चोट लगी है.

Next Article

Exit mobile version