बिहार में असुरक्षा का माहौल: राजीव रंजन
आठ माह से अपराध चरम पर बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि सूबे में डर और असुरक्षा का माहौल है. हर तरफ लोग दहशत में है. गांवों से लोग से पलायन करने को विवश है. यह बातें रविवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा. उन्होंने कहा कि […]
आठ माह से अपराध चरम पर
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि सूबे में डर और असुरक्षा का माहौल है. हर तरफ लोग दहशत में है. गांवों से लोग से पलायन करने को विवश है. यह बातें रविवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा.
उन्होंने कहा कि दस साल में जितना अपराध नहीं हुआ उतना पिछले आठ माह में हुआ है. जब से महागंठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों का और मन बढ़ गया है. हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. और तो और बच्चियों व महिलाओं पर आये दिन अत्याचार हो रहा है.
दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गयी है.सरकार व प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने से अपराधियों का और मन बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जात देखकर अपराधियों पर कार्रवाई किये जाने की नयी परंपरा विकसित हो गयी है. जनता में अविश्वास का माहौल है. अपराध के कारण ही कोई भी व्यवसायी यहां निवेश नहीं करना चाहते है.जो निवेश करने के इच्छुक है वे भी मुंह मोड़ ले रहा है. इस मौके पर राजू पासवान,रमेश प्रसाद सिंह,भाजपा नेता राजेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.