कई थानाध्यक्षों पर गिरेगी गाज
अनदेखी. एसपी की रात्रि गश्ती में शहर में खामियां उजागर जिले के थानाध्यक्षों एवं पुलिस के पूरी तरह मुस्तैद रहने के दावों की हकीकत पुलिस कप्तान स्वयं देखकर दंग रह गये. पुलिस कप्तान कई थानों के रास्ते से होकर गुजरते रहे, स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. थानों की पुलिस आराम-फरमाती रही और […]
अनदेखी. एसपी की रात्रि गश्ती में शहर में खामियां उजागर
जिले के थानाध्यक्षों एवं पुलिस के पूरी तरह मुस्तैद रहने के दावों की हकीकत पुलिस कप्तान स्वयं देखकर दंग रह गये. पुलिस कप्तान कई थानों के रास्ते से होकर गुजरते रहे, स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. थानों की पुलिस आराम-फरमाती रही और पुलिस कप्तान अपनी डायरी में कुछ नोट करते रहे.
एसपी निकले थे रात्रि गश्ती में
कहीं नहीं मिला पुलिस गश्ती दल
24 घंटे की पुलिस कार्रवाई में 151 लोगों को पुलिस ने दबोचा
बिहारशरीफ : रात्रि में पुलिस व्यवस्था की टोह लेने के लिए शनिवार को निकले पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को उस समय बड़ा ताज्जुब हुआ, जब कई थानों से गुजरने के बाद भी कहीं पुलिस की गश्ती दल दिखायी नहीं पड़ा. जिले के थानाध्यक्षों एवं पुलिस के पूरी तरह मुस्तैद रहने के दावों की हकीकत पुलिस कप्तान स्वयं देखकर दंग रह गये. पुलिस कप्तान कई थानों के रास्ते से होकर गुजरते रहे, स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
थानों की पुलिस आराम-फरमाती रही और पुलिस कप्तान अपनी डायरी में कुछ नोट करते रहे. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने शनिवार को रात्रि में थानों का गश्ती दल के निरीक्षण करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि थानों की गश्त दल का जायजा लेने के लिये शनिवार की रात्रि में निकला था.
उन्होंने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव चल रहे हैं.
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिये सभी थानों की पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया था. इसकी परख करनी थी.
उन्होंने बताया कि पुलिस की इस लापरवाही को नोट कर लिया गया है. अभी पंचायत चुनाव चल रहा है. पंचायत चुनाव के बाद कई थानाध्यक्षों पर गाज गिर सकती है. एसपी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान विशेष समकालीन अभियान के दौरान जिले में छह जमानतीय वारंट, 26 अजमानतीय वारंट एवं एक कुर्की के मामले का निष्पादन किया गया.
इस दौरान 151 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान एकंगरसराय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में बांटे जा रहे 22980 रूपये, 02 बोलेरो, 05 मोटरसाइकिल, सात मोबाइल के साथ पांच अभियुक्तों को मौके वारदात से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में तीन मामले थाने में दर्ज किये गये हैं.