ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन
अस्थावां(नालंदा) : बिंद प्रखंड के अंतर्गत जमसारी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को गलत बिजली बिल को लेकर अस्थावां पावर सब-स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें बिजली मिली नहीं, जबकि बिल 7701 रुपये का भेजा गया है. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जमसारी गांव […]
अस्थावां(नालंदा) : बिंद प्रखंड के अंतर्गत जमसारी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को गलत बिजली बिल को लेकर अस्थावां पावर सब-स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें बिजली मिली नहीं, जबकि बिल 7701 रुपये का भेजा गया है. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जमसारी गांव के लगभग 90 बीपीएल परिवारों के घरों में वर्ष 2008 में ही बिजली के मीटर लगाये गये थे.
गांव में ट्रांसफार्मर भी लगाये गये थे, लेकिन घरों में बिजली पहुंचाने के पूर्व ही चोरों द्वारा बिजली का तार काट कर चुरा लिया गया था. वे बिजली के उपयोग से वंचित ही रह गये. अब अचानक 8 वर्षों बाद विभाग द्वारा 7701 रुपये का बिजली बिल पाकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. मौके पर ग्रामीण सुदीश पासवान, नंदकिशोर चौधरी, अमक पासवान आदि थे़