बस ने मोटरसाइिकल में मारी टक्कर, दंपती की मौत
बिहारशरीफ : एनएच-31 पर गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव के समीप बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दंपती की मौत हो गयी. हादसे के बाद पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पत्नी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. यहां इलाज […]
बिहारशरीफ : एनएच-31 पर गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव के समीप बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार दंपती की मौत हो गयी. हादसे के बाद पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पत्नी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया.
यहां इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गयी. नवादा जिले के गोनावां-लोहानी बिगहा गांव निवासी 22 वर्षीय चंदन कुमार अपनी पत्नी कंचन कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार की सुबह बिहारशरीफ से नवादा जा रहे थे. इसी दौरान चोरसुआ गांव के समीप सामने से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी. बस की इस टक्कर से बाइक चला रहे चंदन व बस ने मोटरसाइिकल में…
उनकी पत्नी कंचन सड़क पर गिर गये. बस ड्राइवर चंदन के सिर को कुचलते हुए बस लेकर फरार हो गया. इस हादसे में चंदन की मौत तो मौके पर ही हो गयी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चंदन की पत्नी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ में भरती कराया गया. मृत चंदन की शादी पिछले वर्ष ही कंचन के साथ हुई थी. पुलिस घटना में शामिल बस की तलाश कर रही है.
एनएच 31 पर गिरियक थाने के चोरसुआ गांव के पास हुआ हादसा
बिहारशरीफ से नवादा जिले के अपने गांव गोनावां-लोहानी बिगहा जा रहे थे